धर्मशाला (निस)
उपमंडल के सराह के 7 वर्षीय शिवांग शर्मा ने आज यहां उपायुक्त डा. निपुण जिंदल को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए अपनी गुल्लक भेंट कर 3926 रुपये का योगदान दिया। शिवांग शर्मा सेक्रेड हार्ट स्कूल सिद्वबाड़ी में दूसरी कक्षा का छात्र है। शिवांग के पिता रणधीर सिंह तथा माता स्मृति ने बताया कि आज उसका जन्मदिन भी था तथा स्वप्रेरणा से उसने आपदा राहत कोष में वर्ष भर अपनी गुल्लक में इकट्ठे किए पैसे देने का निर्णय लिया था। उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने इस योगदान की सराहना की।