शिमला, 28 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला अभी तक कोरोना संक्रमण से लगभग अछूती थी लेकिन लॉकडाउन 2 और 3 में दी जा रही छूट तथा बाहरी राज्यों से पर्यटकों और मजदूरों के यहां लगातार पहुंचने के बाद अब न केवल राजधानी शिमला बल्कि जिले के भीतरी इलाकों में भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। आज शिमला की 103 सुरंग के पास स्थित एसएसबी कार्यालय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सात कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये कर्मचारी दो रोज पूर्व शहर के कुसुम्पटी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार अन्य कर्मचारियों के संपर्क में आए थे। इन कर्मचारियों के सैंपल बीते रोज लिए गए थे और आज सुबह आई रिपोर्ट में इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इन कर्मचारियों को बीते रोज ही क्वारंटीन कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त एक पॉजिटिव मामला लक्कड़ बाजार में आया है। शिमला जिला में अभी तक 277 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं। इनमें से 73 मामले सक्रिय हैं जिनका इलाज चल रहा है।
शिमला स्थित प्रदेश के एक मात्र महिला रोग अस्पताल केएनएच में भर्ती महिला रोगी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था।महिला को हमीरपुर से 22 अगस्त को रेफर किया गया था। सिजेरियन से पहले महिला का कोरोना सेंपल लिया गया। साथ ही डॉक्टर उसका ऑपरेशन करने लगे। आपरेशन के बाद महिला की टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद महिला के संपर्क में आए 20 के करीब लोगों जिनमें डॉक्टर व अस्पताल का स्टाफ भी है को क्वारेंटाइन किया गया है।
प्रदेश में 136 ताज़ा मामले
आज राज्य में 136 ताजा कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सर्वाधिक 35 मामले सिरमौर जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 30, सोलन में 19, चंबा में 16, ऊना में 15, शिमला में 12, बिलासपुर में 3, हमीरपुर और किन्नौर में 2-2 तथा कुल्लू व मंडी में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5637 हो गई है।
कांगडा में 22 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि
धर्मशाला (निस) : कांगडा जिले में शुक्रवार को 22 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 10 ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है । इससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 775 हो गई है। इस समय जिले में 162 एक्टिव मामले हैं, जबकि 6 जान चली गई है । यह तीसरा दिन है जबकि लगातार टांडा मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं, इनमें गॉयनी के चार डाक्टर भी शामिल हैं।