शिमला, 22 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बेकाबू रफ्तार लगातार जारी है। राज्य में कोरोना ने आज 6 और लोगों की जान ले ली जबकि 2216 नये मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज सर्वाधिक 359 मामले सोलन जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा कांगड़ा में 338, सिरमौर में 290, बिलासपुर में 240, मंडी में 231, शिमला में 228, ऊना में 181, हमीरपुर में 172, कुल्लू में 97, चंबा में 46, किन्नौर में 24 और लाहौल स्पिति में 10 मामलों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में कोरोना से आज कांगड़ा और शिमला में दो-दो जबकि मंडी और ऊना में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में आज 1986 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।