मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भट्टी नाला पुल के लिए 48 करोड़ मंजूर : नीरज नैयर

चंबा (निस) : जिला चंबा के सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पठानकोट-चंबा-भरमौर 154ए के अंतर्गत भट्टी नाला स्थल पर बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण के लिए विधायक नीरज नैयर के लगातार प्रयास के पश्चात आखिरकार राज्य सरकार ने...
Advertisement

चंबा (निस) : जिला चंबा के सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पठानकोट-चंबा-भरमौर 154ए के अंतर्गत भट्टी नाला स्थल पर बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण के लिए विधायक नीरज नैयर के लगातार प्रयास के पश्चात आखिरकार राज्य सरकार ने हरी झंडी प्रदान कर दी है। गौर हो कि चंबा मुख्यालय के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर भट्ठी नाला स्थल पर अकसर मार्ग के संकरा होने के कारण यातायात बाधित होना रोजमर्रा की जटिल समस्या बन गई थी। यह विषय सदर के विधायक नीरज नैयर के जैसे ही ध्यान में आया तो उन्होंने एनएच अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य को लेकर इसका प्रारूप एवं अनुमानित खर्च रिपोर्ट तैयार करवाई। इसमें 180 मीटर लंबाई युक्त भट्टी नाला स्थल पर बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण पर करीब 48 करोड़ लागत का खर्च का अनुमान आंका गया। जिसके पश्चात सबसे अहम पुल निर्माण खर्च व उसके तैयार प्रारूप को सरकार और विभागीय मंजूरी प्राप्त होना था। इस संबंध में बल्कि मुख्यमंत्री व लोनिवि मंत्री ने 48 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। इस संदर्भ में विधायक नीरज नैयर ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments