मडी, 21 फरवरी (निस)
देर रात पंडोह-भाखली-कलहनी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगोें की मौत हो गई जब कि 11 लोग घायल हो गये जिन्हें जोनल अस्पताल मंडी में उपचार के लिए लाया गया। सराज विधानसभा क्षेत्र में कलहनी के निकट गांव मेें जीप पर सवार लोग एक ग्रामीण उत्सव से वापस लौट रहे थे कि अचानक एक कैंची मोड़ के पास ऊपर से ल्हासा गिरने से जीप गहरी खाई में लुढ़क गई। रात के अंधेरेे में बड़ी मशक्कत से गहरी खाई से घायलों को निकाला गया। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चौथे की रास्ते में मौत हो गई। जोनल अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति को आईजीएमसी शिमलों रेफर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से मंडी पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को हरसंभव उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि घायलों को आईजीएमसी शिमला या पीजीआई चंण्डीगढ़ भेजने की आवश्यकता हुई तो उन्हें शीघ्र ही स्थानातंरित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें समय पर उचित उपचार मिल सके। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक इन्द्र सिंह गांधी और अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ थे।