बीबीएन, 4 अक्तूबर (निस)
पहले दिल्ली में निर्भया कांड और शिमला में गुड़िया कांड और अब हाथरस में वाल्मीकि लड़की के साथ दरिंदगी। देश में एक के बाद एक बच्चियों से दरिंदगी के बढ़ते मामलों ने मानवता को शर्मसार किया है। यह बात रविवार को जारी बयान में ट्विंकल सिंह परमार, मिस अखंड भारत एवं अभिनेत्री ने कही। इसी के साथ अभिनेत्री ने जवानों और किसानों की दशा पर बात करते हुए कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री अगर आज जिंदा होते तो यह सब देख वह बहुत दुखी होते, क्योंकि जवानों को भी वह सुविधाएं नहीं मिल रही जो असल में मिलनी चाहिए और आज किसान भी आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।
ट्विंकल परमार का कहना है नारी किसी भी जाति या धर्म की हो, उसका सम्मान करना चाहिए, तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे।