शिमला, 3 फरवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट के बावजूद आबकारी एवं कराधान राजस्व संग्रहण के मोर्चे को फतेह करने के करीब है। जनवरी 2021 में आबकारी एवं कराधान विभाग के खजाने में 38 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 779 करोड़ की रकम जमा हुई है। आबकारी एवं कराधान विभाग के राजस्व में न सिर्फ जीएसटी संग्रहण, बल्कि पेट्रोल व डीजल पर वैट के साथ-साथ वैट भुगतान के लंबित मामलों के निपटारे के मकसद से सरकार द्वारा आरंभ की गई लीगेसी योजना के तहत खजाने में आई रकम भी शामिल है। अलबत्ता माली साल 2019-20 के पहले 10 महीनों के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में अभी भी खजाने में करीब 200 करोड़ की रकम कम आई है।