धर्मशाला, 18 सितंबर (निस)
घर ही नहीं, पंचायतों को स्वच्छ रखने में भी महिलाएं आगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में जिला कांगड़ा की 33 पंचायतों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन 33 पंचायतों में से 21 का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कांगड़ा (स्थित धर्मशाला) के सभागार में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने पंचायत प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया। एडीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सर्वाधिक पंचायतों का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच, क्षेत्रीय समन्वयक संजीव राणा, हेमा ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन पंचायतों ने जीता पुरस्कार
पुरस्कार प्राप्त करने वाली पंचायतों में विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत नियांगल, गुलेर, हार और जोल, परागपुर ब्लॉक की सुनेहत, न्याड़ और कसबा कोटला, कांगड़ा ब्लॉक की झिकली इच्छी, डंडोली और सलोल, फतेहपुर ब्लॉक की मैरा और रियाली, विकास खंड नूरपुर की गेहीं लगोर और कंडवाल, सुलह ब्लॉक की बाड़ी और ननाओं, लंबागांव विकास खंड की तलवाड़ और करनघाट, बैजनाथ ब्लॉक की अवेरी और चौगान, भवारना ब्लॉक की कलूंड और रुमेहड़, धर्मशाला ब्लॉक की बाघनी और रक्कड़, देहरा की धनोट और सियालकड़, इंदौरा ब्लॉक की चनौर और सिरत, विकास खंड बड़ोह की थाना खास और सरुहत, विकास खंड पंचरुखी की पड़ियारखर, नगरोटा बगवां ब्लॉक की उतरेहड़ और रैत ब्लॉक की भरूप लहर पंचायत शामिल हैं।