बद्दी में 30 झुग्गियां जलकर राख
बीबीएन,19 जून (निस) बद्दी-पिंजौर मार्ग पर टोल बैरियर के पास झुग्गियों में अचानक आग लग जाने से ढाई दर्जन से ज्यादा परिवार सड़क पर आ गए हैं। आज सुबह सुबह टोल बैरियर के सामने ऋषि अपार्टमेंट के निकट प्रवासी मजदूरों...
Advertisement
बीबीएन,19 जून (निस)
बद्दी-पिंजौर मार्ग पर टोल बैरियर के पास झुग्गियों में अचानक आग लग जाने से ढाई दर्जन से ज्यादा परिवार सड़क पर आ गए हैं। आज सुबह सुबह टोल बैरियर के सामने ऋषि अपार्टमेंट के निकट प्रवासी मजदूरों के घरों में आग लग गई। अधिकांश प्रवासी मजदूर दिहाड़ी के लिए जा चुके थे और घरों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही थे। जैसे ही सूचना मिली तो बद्दी फायर स्टेशन से दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।
Advertisement
Advertisement