रामपुर बुशहर, 1 अप्रैल (निस)
शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र कुमारसेन के बड़ा गांव के पास एक स्कॉरपिओ कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक युवकों की उम्र 17 से 21 साल के बीच थी। यह दुर्घटना बीती रात हुई जिसका आज सुबह पता चला। मृतकों की पहचान कुमारसेन के भरेड़ी गांव के हिमांशु (17), निरमंड के बयाल गांव के आदित्य वर्मा (21) और बयाल गांव के ही देवराज (21) के रूप में हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक शिमला के मुताबिक दुर्घटना आदित्य वर्मा द्वारा लापरवाही से और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण हुई है।