सोलन, 4 अक्तूबर (निस)
रविवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार रविवार सुबह कसौली के नजदीक शामाघाट पर एक गाडी सड़क से नीचे ढांक में करीब 700 फीट नीचे गिर गयी। कार में मृतक की पहचान कुमार नागपाल के रूप में हुई है। दूसरी दुर्घटना सोलन के गलानग हाई स्कूल के पीछे घासनी में एक युवक पेड़ से फंदा लगाकर लटका मिला है। तीसरी घटना सोलन के नजदीक पंच परमेश्वर मन्दिर देहूंघाट के पास नव-निर्माणाधीन मकान में लिफ्ट होल में एक व्यक्ति गिरा पड़ा मिला।