शिमला, 18 अक्तूबर (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से आज तीन और रोगी की मौत हो गई। ये मौतें शिमला, कुल्लू और हमीरपुर जिलों में हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 263 हो गई है।
प्रदेश में आज कोरोना के 170 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 40 मामले मंडी जिला में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा शिमला में 30, कांगड़ा में 23, हमीरपुर में 17, कुल्लू में 14, बिलासपुर और ऊना में 12-12, चंबा में 8, सिरमौर और सोलन में 7-7 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
मंडी में संक्रमण के 46 नये मामले
मंडी (निस) : आज मंडी जिला मेें 46 मामले पाॅजिटिव पाये गये है। 19 पाॅजिटिव केस केवल जोनल अस्पताल मंडी में आये हैं जबकि नेरचौक मेेडिकल काॅलेज में 7 संक्रमण के मामले आये हैं। इसके अलावा संधोल, बलद्वाड़ा, जंजहली, लडभडोल, पधर, मंडी शहर में सुहड़ा मुहल्ला, सुंदरनगर, रत्ती बल्ह से संक्रमण के मामले आये हैं।
हमीरपुर में 17 निकले कोरोना पॉजिटिव
हमीरपुर (निस) : जिला में रविवार को 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रविवार को चौकी जम्वाला स्कूल की 51-वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाये गये लोगों में बड़सर उपमंडल के गांव सेरी में पश्चिम बंगाल से आया 51 वर्षीय व्यक्ति और 47 वर्षीय महिला, बड़सर के गांव झंजयानी में शिलांग से आया 45 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के गांव कलवा डाकघर लोहारली में पठानकोट से आया 7 वर्षीय बच्चा, गुजरात से आयी गांव जजरी की 26 वर्षीय महिला और बड़सर का 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अतिरिक्त भोरंज के गांव डुंगरी का 9 वर्षीय बच्चा और भोरंज में कार्यरत 54, 55, 42 और 47 वर्षीय चार व्यक्ति शामिल हैं। हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 10 में 26 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर एक में 31 वर्षीय व्यक्ति, गांव दुधाना में मुंबई से आई 25 वर्षीय महिला, बारी क्षेत्र के गांव घरान में सिक्किम से आये 47 वर्षीय व्यक्ति और सुजानपुर के वार्ड नंबर 8 के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
कांगड़ा में एक माह की बच्ची सहित 23 संक्रमित
धर्मशाला (निस) : कांगड़ा जिला में संक्रमण से रविवार को एक माह की बच्ची सहित 23 नये कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। वहीं, जिला में 11 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। सीएमओ कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 23 नये मामलों में टांडा मेडिकल काॅलेज में एक माह की बच्ची सहित कांगड़ा के भलूं से एक साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। रविवार को 23 नये मामले आने के बाद 266 सक्रिय मरीज हो गये हैं।