होशियारपुर, 12 नवंबर (निस)
ज़िले में हुई बैंक डकैतियों में शामिल 2 आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाकर ज़िला पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पंजाब एंड सिंह बैंक भागोवाल से लूटे 3.08 लाख रुपए बरामद करते गांव रिहाना जाटां में मनी चेंजर से 80,000 रुपए की लूट का मामला भी हल कर लिया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एसपी (जांच) रवीन्द्रपाल सिंह संधू के नेतृत्व में थाना हरियाना और सीआईए स्टाफ की टीम ने बैंक डकैतियों में शामिल भगौड़े सतपाल सिंह उर्फ सत्ता निवासी हरियाना और गुरिन्दर सिंह उर्फ गिंदा निवासी लुड्यानी, दसूहा से रकम बरामद की है। उक्त दोनों आरोपी यूको बैंक गांव कालरा, जालंधर में डकैती के समय बैंक गार्ड काे गोली मार कर करने के उपरांत फरार थे जिनको गत 3 नवंबर को क्राइम ब्रांच दिल्ली की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सुरजीत वासी आदमवाल के साथ मिल कर गत 23 अगस्त को सुविधा केंद्र (मनी चेंजर) रेहाना जाटां से 80,000 रुपए की नगदी छीनी थी।