शिमला (निस) : हिमाचल में आज कोरोना ने 27 और लोगों की जान ले ली जबकि 1692 नये मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज सर्वाधिक 6-6 मौतें शिमला और कांगड़ा जिला में हुई। इसके अलावा मंडी में 5, सोलन और ऊना में 3-3, सिरमौर में 2, हमीरपुर में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक 327 मौतें शिमला जिला में हुई है जबकि कांगड़ा में 321, मंडी में 166, ऊना में 101, कुल्लू में 91, सोलन में 92, हमीरपुर में 78, चंबा में 57, सिरमौर में 56, बिलासपुर में 30, किन्नौर में 17 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस बीच आज प्रदेश में कोरोना के 1692 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 409 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा मंडी में 257, सोलन में 256, शिमला में 180, सिरमौर में 125, हमीरपुर में 107, बिलासपुर में 85, कुल्लू में 80, चंबा में 73, ऊना में 66, लाहौल स्पिति में 33 और किन्नौर में 21 मामलों की पुष्टि हुई है।