मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

2500 करोड़ की परियोजना बदलेगी पर्यटन की तस्वीर : बाली

हमीरपुर, 3 नवंबर (निस) पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को नादौन में आरंभ हुई। प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली...
Advertisement

हमीरपुर, 3 नवंबर (निस)

पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को नादौन में आरंभ हुई। प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने रामलीला ग्राउंड में चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया। इसमें नेपाल, भूटान और कजाकिस्तान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों, थल, सेना तथा विभिन्न अर्धसैनिक बलों की टीमों के साथ-साथ प्रदेश की स्थानीय टीमों सहित लगभग 24 टीमें भाग ले रही हैं।

Advertisement

बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पर्यटन क्षेत्र की बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं के उचित दोहन के लिए एडीबी की मदद से लगभग 2500 करोड़ रु पए की एक व्यापक परियोजना को क्लीयरेंस मिली है। बाली ने कहा कि 2500 करोड़ की परियोजना से पर्यटन की तस्वीर बदल जाएगी।

Advertisement
Show comments