बीबीएन, 1 अक्तूबर (निस)
किशनपुरा में दो अक्तूबर को 24वां शहीदी सभ्याचारक मेला मनाया जा रहा है। मेले के प्रबंधक मशहूर गायक चन्ना किशनपुरिया ने बताया कि इस वर्ष भी क्षेत्र के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ शहीदों के परिवारों द्वारा करवाया जायेगा। इसके अलावा मेले में अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चन्ना किशनपुरिया, पंचायत प्रधान सुरजन सैनी, उपप्रधान अब्दुल गफूर, कमेटी प्रधान सुखबीर सैनी, उपप्रधान रामलोक चौधरी, सहप्रबंधक मलकियत नायर, बलजीत ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले में पंजाबी गायकों के अलावा टीवी कलाकार एवं स्थानीय कलाकार शिरकत करेंगे जिसमें प्रमुख तौर पर पंजाबी गायिका जसविंद्र बराड़, एकम चनोली, कर्मजीत कर्मा, मस्त अली, हरविंद्र नूरपुरी, दविंदर दयोल, चन्ना किशनपुरिया, पंजाब पुलिस बैंड, मलकियत नायर, संजय सागर, बलवंत प्रेमी, सुरिंदर ढींडसा, हरविंद्र कौर, लक्की मुल्लांपुर, रिंकू बागवाली आदि शामिल हैं। मेले में लंगर का विशेष प्रबंध किया गया है।