कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 10 सितंबर
जिले में 9 पुलिस कर्मचारियों सहित कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। गत देर रात्रि को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार 3 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में 9 पुलिस कर्मचारी हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया स्वस्थ हुए 3 लोगों में हमीरपुर तहसील के गांव ललीण की 29 वर्षीय महिला, गांव दुधन का 28 वर्षीय व्यक्ति और टौणी देवी तहसील के गांव पटनौण का 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर उपचाराधीन थे। अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।