बीबीएन, 31 मार्च (निस)
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का पीजीआई में उपचार चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।
संजय शर्मा निवासी गांव बटेड डाकखाना बरोटीवाला ने कहा कि जब वह धर्मकांटा झाड़माजरी में मौजूद था तो दो व्यक्ति बद्दी की तरफ से मोटरसाइकिल पर बरोटीवाला की तरफ जा रहे थे। उसी समय बद्दी की तरफ से तेज रफ्तार एक ट्रक आया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। मृतक रांगेशाह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है जबकि घायल बृज लाल का पीजीआई में उपचार चल रहा है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना बद्दी के तहत मोरपेन रोड पर शनिवार रात एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टककर मार दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि घटनास्थल पर दो लोग अचेत पड़े हैं। पुलिस ने दोनों सीएचसी बद्दी पहुंचाया, जहां चिक्तिसकों ने एक घायल मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल नुनू कुमार को प्राथमिक उपचार के उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। वहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई।