शिमला, 21 मई (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लिए वीआर मैरीटाइम सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक सोनिका पराशर तथा कैप्टन संजय पराशर द्वारा दान किए गए जीवनरक्षक उपकरणों के 2 ट्रकों की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस परोपकारी कार्य के लिए कैप्टन सोनिका पराशर और कैप्टन संजय पराशर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योगदान से राज्य सरकार को प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए क्षमता निर्माण पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर की क्षमता को बढ़ाकर लगभग 5000 किया है जो पहले 1200 थी। राज्य के लिए ऑक्सीजन का कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है। सरकार ने प्रदेश में डी-टाइप सिलेंडरों की उपलब्धता 2500 से बढ़ाकर 6000 की है और ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता को 25 मीट्रिक टन तक बढ़ाया है। राज्य में उपलब्ध वेंटिलेटर की संख्या लगभग 50 से बढ़कर 600 की गई है। पंडोगा में 180 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
सीएम सेे सराजी चाय प्रमोट करने की अपील
मंडी (निस) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की और स्वयं सहायता समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पखरैर के अपराजिता स्वयं सहायता समूह की प्रधान सोमादेवी, रेलमा ठाकुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बातचीत की और कहा कि उनके समूह की महिलाओं ने मिलकर सराजी चाय बनाई है। कुछ दिन पहले इस चाय का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया था। सोमा देवी ने कहा कि सराजी चाय में जड़ी बूटियों को डाला गया है। हम कोरोना के मरीजों को यह चाय दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस चाय को प्रोमोट किया जाये।
जोगिन्द्रा बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप ‘जे-मुद्रा’ का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री ने आज शिमला में जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ‘जे-मुद्रा’ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 1700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। उन्होंने कहा कि इस बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 217600 से भी अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस बैंक द्वारा 525.35 करोड़ रुपये के ऋण दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिगत जोगिन्द्रा बैंक ने ‘जे-मुद्रा’ आरम्भ की है। इस मौके पर शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने भी विचार रखे।