मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धूमल से मिले 2 निर्दलीय व देवेंद्र भुट्टो

हमीरपुर, 31 मार्च (निस) भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक देविंद्र कुमार भुट्टो, निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और आशीष शर्मा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से...
हमीरपुर में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से निर्दलीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

हमीरपुर, 31 मार्च (निस)

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक देविंद्र कुमार भुट्टो, निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और आशीष शर्मा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट की। भाजपा में शामिल होने के बाद वे उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। धूमल ने उनका भाजपा में आने पर स्वागत किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।

Advertisement

जयराम ठाकुर की धूमल की बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बात हुई। जयराम की मुलाकात राजनीति के हिसाब से महत्वपूर्ण माने जा रही है। समीरपुर में जिला भर के कई वरिष्ठ नेताओं की भी मौजूदगी देखी गई। इससे पहले, मीडिया से बात करते हुए इन विधायकों ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और मुख्यमंत्री केवल अपने मित्रों की सुनते हैं और चुने हुए विधायकों को प्रताड़ित करते आये हैं।

निर्दलीय विधायक होशियार सिंह व आशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से त्यागपत्र दिया है, लेकिन विधासभा स्पीकर इस्तीफा सरकार के दवाब में स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। जयराम ठाकुर ने कहा धूमल भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं व भाजपा की परंपरा के मुताबिक सभी भाजपा में शामिल हुए हैं और विधायक उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन लेने आये हैं।

Advertisement
Show comments