हमीरपुर, 3 अक्तूबर (निस)
लंबलू कस्बे में पिछले दिनों हुए हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोग अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने कसरत तेज कर दी है। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को पुलिस ने बिलासपुर जिला के डंगार से बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि लंबलू के पास मृत मिले व्यक्ति की हत्या की गई थी।