शिमला, 8 अक्तूबर (निस)
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 193 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई। सर्वाधिक 67 मामले हमीरपुर जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा कांगड़ा में 60, मंडी में 22, बिलासपुर में 18, शिमला में 10, ऊना में 9, सोलन में 3, चंबा में 2 और किन्नौर व कुल्लू में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 220254 हो गई है। इनमें से 1402 मामले सक्रिय हैं। हमीरपुर जिला में आज दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ प्रदेश में 3680 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 193 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।