शिमला, 11 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश में आज एक ही दिन में कोरोना के 1550 मामलों की पुष्टि हुई है और कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सोलन तथा ऊना जिले लगातार कोरोना हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं।सर्वाधिक 325 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। सोलन में 287, हमीरपुर में 270, शिमला में 153, मंडी में 148, ऊना में 117, कुल्लू में 89, बिलासपुर में 73, सिरमौर में 47, चंबा में 27, किन्नौर में 12 मामलों की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ने संकेत दिये हैं कि अगर जल्द कोरोना की रफ्तार नहीं थमी तो राज्य में पर्यटकों के प्रवेश पर भी बंदिशें लगेंगी। बंदिशों का फैसला 14 जनवरी को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जा सकता है। बठिंडा में भी पिछले 24 घंटों में 233 नये केस आए हैं।