बीबीएन, 1 जनवरी (निस)
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बुरांवाला के तहत मजदूरों ने एक कंपनी पर उन्हें बिना नोटिस गेट से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है। इससे मजदूरों में काफी रोष है उन्होंने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। मजदूर गीता, किरण, विकास, अंकेश, राहुल, कमल, आशीष, पवन आदि ने कम्पनी के कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
कर्मचारियों का कहना है कम्पनी के एक कर्मचारी ने उन्हें जूते मारकर बाहर निकालने के निर्देश दिए। भारतीय मजदूर संघ के जिला सचिव राजू भारद्वाज ने इसकी शिकायत श्रम अधिकारी बद्दी से की है। उन्होंने कहा कि बाहर निकाले गए कर्मचारियों को वापस नौकरी पर नहीं रखा तो मजदूर संघ न्याय के लिए सड़कों पर उतरने को विवश होगा।