661 नए मामले
शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना ने 13 लोगों की जान ले ली। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 468 हो गया है। इनमें से सर्वाधिक 113 मौतें शिमला जिला में हुई है। इस बीच आज राज्य में कोरोना के 661 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक 200 मामले शिमला जिला में दर्ज किए गए, जबकि मंडी में 114, कुल्लू में 91, कांगड़ा में 68, सोलन में 66, हमीरपुर में 30, लाहौल स्पिति में 25, चंबा में 20, बिलासपुर में 17, ऊना में 12 और किन्नौर में 9 मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 31401 हो गई है। इसमें से 6901 मामले सक्रिय हैं। राजधानी शिमला स्थित कैंसर अस्पताल में कैंसे के दस मरीजों में आज कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके चलते 19 और 20 नवंबर को अस्पताल की ओपीडी बंद रहेगी। राज्य में आज 519 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।
कांगड़ा में चार की मौत, 68 पॉजिटिव
धर्मशाला (निस) : कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से बुधवार को चार कोरोना मरीजों की हो गई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 91 पंहुच गया है। वहीं जिला में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं जिससे जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार पार हो गया है।
30 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर (निस) : जिला में बुधवार को 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 86 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
मंडी मेें तीन की मौत, 114 नए मामले
मंडी (निस) : कोविड 19 केयर सैंटर नेरचैक में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि 114 नये मामले सामने आये हैं।