धर्मशाला, 1 अक्तूबर (निस)
प्रदेश में पुलिस बल मजबूती के लिए पुलिस में आरक्षियों के 1226 पद भरे जायेंगे और कमांडो बल स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। यह बात आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह में पासिंग आउट परेड की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए विभिन्न नई तकनीक शामिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को आवासीय सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का आधुनिकीकरण सरकार की प्राथमिकता है और सरकार बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और अधिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।