मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नोएडा में यू-ट्यूबर की पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

नोएडा, 30 जनवरी (एजेंसी) थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक यू-ट्यूबर के साथ मारपीट कर 7 लोगों ने उनकी कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक...
Advertisement

नोएडा, 30 जनवरी (एजेंसी)

थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक यू-ट्यूबर के साथ मारपीट कर 7 लोगों ने उनकी कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बलवीर, पुत्र हो राम ने बीती रात शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि मनीष, प्रिंस, विक्की, विजय, योगेंद्र, कपिल, और मिंकू ने उसके बेटे दीपक को 28 जनवरी को घर से बुलाकर साथ ले गए।

Advertisement

आरोपियों ने उनके बेटे को शराब पिलाई तथा उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। यथार्थ अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि एक आरोपी मनीष भी यू-ट्यूबर है। उससे दीपक ने यूट्यूब चैनल खरीदा था और बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार दीपक करीब पांच वर्ष से अपनी मां के साथ मिलकर यू-ट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था और उसके फॉलोअर भी हैं।

Advertisement
Show comments