भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
भिवानी, बहल व बवानीखेड़ा में रविवार को विभिन्न किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया और तिरंगा यात्राएं निकाली। किसानों ने अपने वाहनों, अपने हाथों में तिरंगा और किसान आंदोलन के झंडों को पकड़ा हुआ था।
तिरंगा यात्रा शहीदेआजम भगत सिंह चौक से आरंभ होकर सभी शहीद स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं को सम्मान देते हुए महम गेट, रोहतक गेट, दादरी गेट, हालुवास गेट, दिनोद गेट, घंटाघर, हांसी गेट होते हुए चौ. छाजूराम चौक पर पहुंचे और यात्रा संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सर्वजातीय जाटू खाप 84 व अन्य किसान संगठनों ने किया। तिरंगा यात्रा में खाप 84 के गांव मित्ताथल, धनाना, तालु, जताई, सुखपुरा, मुंढाल, कालुवास, नाथुवास, चांग, बड़ेसरा, प्रेमनगर, कुंगड़, सिवाड़ा, खेड़ी दौलतपुर, पपोसा, रोहनात, बड़सी, अलखपुरा, जीताखेड़ी, बोहल, जमालपुर, पुर, मंढाणा आदि के साथ बामला व नीमड़ीवाली गांवों के किसानों ने अपनी भागीदारी दिखाई।
उधर, बहल में किसान नेता रवि आजाद के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा यात्रा निकाली और जोरदार प्रदर्शन किया। बहल में सुबह 10:00 बजे से ही हजारों की संख्या में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और गाड़ी तिरंगे लगाकर नई अनाज मंडी में पहुंची।
देशभक्ति के गीतों के साथ विशाल तिरंगा मार्च मुख्य बाजार से होते हुए लोहारू रोड स्थित भगत सिंह प्रतिमा पर पहुंची और वहां पर पुष्पांजलि अर्पित कर मार्च गोकुलपुरा के शहीद स्मारक पर पहुंचा व शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहीद परिवार का सम्मान किया। रा, बिजेंद्र हरियावास, संदीप खरखड़ी, कृष्ण नंबरदार, काला सहित हजारों किसान और युवा मौजूद थे।
धरना 112वें दिन भी जारी
हिसार (हप्र) : खरीफ 2020, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, 2021 जलभराव से बर्बाद 20 हजार एकड़ की स्पेशल गिरदावरी करवाने, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार मुआवजा देने समेत कई मांगों को लेकर डीसी कार्यालय पर चल रहा किसानों व मजदूरों का बेमियादी धरना 112वें दिन भी जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि 15 अगस्त को हिसार जिले में निकाली तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रही।