हिसार, 12 नवंबर (हप्र)
पुराने झगड़े को लेकर एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की छुरी से हमला कर हत्या कर दी व एक को घायल कर दिया। मृतक युवक की पहचान टिब्बा दानाशेर निवासी सोनू के रूप में हुई है जबकि घायल युवक पड़ाव चौक स्थित प्रताप नगर निवासी रोहित को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पड़ाव चौक स्थित प्रताप नगर निवासी रोहित उर्फ मोंटी की शिकायत पर भारत नगर निवासी सागर उर्फ चिल्ली, दीपक उर्फ प्यासा, अंकित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व दीपक और सोनू का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह टिब्बा दानाशेर निवासी सोनू व अरुण के साथ नई सब्जी मंडी के पास स्थित बाबा होटल पर गया। इसी दौरान दीपक, अंकित व सागर मौके पर आ गए और तीनों ने सोनू व अरुण के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। अंकित व सागर ने सोनू को पकड़ लिया और दीपक ने छुरी से उसके पेट पर कई हमले किए और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीनों अरुण को पकड़ने लगे तो अरुण मौके से फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने छुरी से उस पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया। उसे व सोनू को सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां पर पहुंचने से पहले ही सोनू की मौत हो गई थी।