बल्लभगढ़, 1 सितंबर (निस)
थाना छांयसा एरिया में रहने वाले एक किसान पर सोमवार को एक युवक ने गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसान की पोटली में जा लगी। आरोपी ने किसान से मारपीट भी की। थाने में दर्ज मामले के अनुसार मूलरूप से यूपी के कानपुर में रहने वाला विनित कश्यप छांयसा गांव में पट्टे पर जमीन लेकर सब्जी उगाने का काम करता है। अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी वह मंडी में सब्जी बेचने गया हुआ था। जब वह वहां से लौटा तो उसे छांयसा गांव में रहने वाले पुष्पेंद्र उर्फ किट्टू ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने किसान को धमकी दी कि वह जमीन उनकी है। इसलिए वह उस पर सब्जी न उगाए। अगर सब्जी उगाएगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। आरोप है कि इस दौरान पुष्पेंद्र ने किसान विनित कश्यप के ऊपर गोली चला दी। यह गोली किसान के हाथ में पोटली में जाकर लगी। जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।