सिरसा, 9 सितंबर (हप्र)
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ी युवा-शक्ति हैं और हमें अपनी क्षमता को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। युवा भारत के भविष्य के निर्माता हैं और सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी सदैव प्रशंसनीय है। वे शनिवार को यूथ क्लब एसोसिएशन एवं नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित उत्कृष्ट समाजसेवी युवा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सेवानिवृत निदेशक नरेंद्र यादव ने बतौर विशिट अतिथि शिरकत की।