फरीदाबाद, 23 जुलाई (हप्र)
मसाले के उधार के पैसे मांगने पर शुक्रवार को ऊंचा गांव में एक व्यक्ति ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। थाना सेक्टर 8 में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अविनाश (20) है और आजाद नगर झुग्गी का रहने वाला है। आरोप है कि अविनाश की हत्या उसके दोस्त इंदिरा नगर निवासी 23 वर्षीय राजू ने की है जो मूलत: इलाहाबाद का रहने वाला है। आजाद नगर झुग्गी तथा इंदिरा नगर पास ही है। अविनाश पहले मसाले बेचने का काम करता था। राजू मजदूरी करता था।
अविनाश ने राजू से 4000 रुपए लेने थे। पैसे मांगने पर उनमें झगड़ा हो गया और राजू ने चाकू मारकर अविनाश की हत्या कर दी।