बहादुरगढ़, 17 अगस्त (निस)
गांव मेहंदीपुर डाबोदा से 3 दिन पहले घर से निकले युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव बालौर के श्मशान घाट में मिला। उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार के निशान हैं। थाना सदर से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मेहंदीपुर डाबोदा का रहने वाला मुकेश 4 बहनों का इकलौता भाई था और अविवाहित था। उसके पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार 15 अगस्त को गांव में भंडारे का आयोजन किया गया था। शाम करीब 5 बजे तक वह यहां भंडारा स्थल के आसपास ही था। इसके बाद वह अपने घर के सदस्यों को बहादुरगढ़ जाने की बात कहकर शाम के वक्त निकला था, मगर न तो वह देर शाम तक घर पहुंच पाया और न ही अगली सुबह तक। ऐसे में परिवार के सदस्यों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने उसे आसपास के क्षेत्र में भी तलाशा मगर कुछ पता नहीं लग पाया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाना सदर में दर्ज कराई थी और अपने स्तर पर वे उसकी तलाश भी कर रहे थे। मंगलवार को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि बालौर गांव के श्मशानघाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शव की हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है और उस पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। थाना सदर प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त दयानंद उर्फ मुकेश निवासी मेहंदीपुर डाबोदा के तौर पर की गई है। परिवार व ग्रामीणों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या कुछ सामने आता है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।