सोनीपत, 24 मार्च (हप्र)
नंदी चौक के पास एसएम हिंदू स्कूल के गेट पर दो बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। श्याम नगर निवासी अमन ने शहर थाना पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई सोनू (25) म्यूजिक पार्टी के साथ काम करता था। बुधवार रात को साेनू खाना खाने के बाद घर से बाहर घूमने निकल गया। बाहर दो युवकों ने सोनू को जमकर पीटा। हमलावरों में मूलरूप से गांव दुभेटा फिलहाल इंडियन कॉलोनी का अर्जुन और काठ मंडी स्थित आर्य नगर का प्रदीप थे। उनकी उसके भाई के साथ रंजिश थीं। आरोप है कि अर्जुन और प्रदीप ने उसके भाई पर चाकुओं से हमला किया। अमन को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। घायल सोनू को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां उसे मृत घोषित कर दिया।