रेवाड़ी (निस) :
गांव फिदेड़ी में शनिवार दोपहर 26 वर्षीय एक युवक अमित कुमार के सिर पर ईंटों के वार कर हत्या कर दी गई। आरोपी अभी फरार हैं। पीडि़त परिवार ने पुलिस के पास केस दर्ज कराते हुए आरोपियों के नाम का खुलासा किया है जो गांव के ही हैं। जानकारी के अनुसार अमित के मोबाइल पर एक कॉल आई और उसे किसी ने अनुसूचित जाति बस्ती के पास बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा तो तीन-चार युवकों ने वहां पड़ी ईंटों से उसके सिर पर हमला कर दिया। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।