रेवाड़ी, 4 जनवरी (निस)
कोसली के एक युवक को पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाकर फिरौती वसूलने वाले आरोपियों के खिलाफ कोसली थाना में केस दर्ज हुआ है। कोसली की सैनिक कालोनी निवासी सरोज देवी ने कहा है कि रविवार शाम 4 बजे उसके 19 वर्षीय लडक़े ने उसे फोन कर बताया कि उसे कुछ लोगों ने किडनेप कर लिया है और उससे फिरौती मांग रहे हैं। वे धमकी दे रहे हैं कि रुपये नहीं मिले तो उसे जान से मार देंगे। उसने बताया कि 2 घंटे बाद उसके फोन पर किसी अज्ञात ने फोन कर कहा कि नगदी लेने के लिए उनका आदमी पुराने बस स्टैंड पर आ रहा है। वह घर में रखे 14 हजार रुपये उठाकर अपने भाई नरेश, प्रेम व अर्जुन के साथ बस अड्डा कोसली की ओर जा रही थी तो उसके लडक़े कुलदीप का फोन आया कि ये धमकी दे रहे हैं कि 5-10 मिनट के अंदर पैसे नहीं पहुंचे तो यहां से लाश उठाकर ले जानी पड़ेगी।
सरोज देवी ने कहा कि वे बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो हुलिये के अनुसार एक लडक़े ने उससे 14 हजार रुपये ले लिये। पैसे लेने के बाद उस लडक़े ने किसी को फोन किया कि पैसे आ गये हैं, कुलदीप को छोड़ दो। पैसे लेने वाले लडक़े को उसके भाई प्रेम ने पहचान लिया। तत्पश्चात कुलदीप सकुशल घर तो लौट आया, लेकिन अपहरण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।