नरवाना, 1 जनवरी (अस)
गढ़ी थाना अंतर्गत गांव पदार्थ खेड़ा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गढ़ी पुलिस पर नाजायज तरीके से गांव के कुछ लोगों को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। शनिवार को परिजन मृतक गुरतार सिंह के शव को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि गढ़ी थाना पुलिस ने चोरी से जुड़े एक मामले में गत 29 दिसंबर को मृतक गुरतार सिंह (24) को असंवैधानिक तरीके से थाने में ले जाकर पूछताछ की थी और इस दौरान उसे टॉर्चर किया गया था।

मृतक के भाई जगतार सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर की शाम को गुरतार को गांव का ही युवक काला बुलाकर ले गया था लेकिन जब गुरतार वापस घर लौटा तो उसकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उसे टोहाना के अस्पताल में ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा पीजीआई रेफर कर दिया था। अग्रोहा में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पहले तो गढ़ी पुलिस द्वारा गुरतार को टॉर्चर किया गया और जो युवक उसे बुलाकर ले गया था उसके कारण गुरतार की मौत हुई है। परिजनों ने न्याय की गुहार को लेकर गढ़ी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया और अस्पताल परिसर में धरना शुरू कर दिया। धरने में उपस्थित लोगों ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा और न ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
किसी को नहीं पीटा : थाना प्रभारी
गढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्ट के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंची थी लेकिन परिजनों ने गुरतार का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। गढ़ी थाना में कुछ दिन पहले खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी होने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच पुलिस कर रही है। गढ़ी थाना में किसी भी शख्स को पीटा नहीं गया।