चरखी दादरी, 30 सितंबर (हप्र)
मानकावास जोन में मशीन की बेल्ट में गर्दन फंसने से क्रशर संचालक के बेटे की मौत हो गई। हादसे के समय वह मशीनों की जांच कर रहा था, तभी पैर फिसलने से वह मशीन पर जा गिरा। सदर थाना पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई। गांव चरखी निवासी कैलाश का मानाकवास जोन में क्रशर है। दिन के समय कैलाश जबकि शाम के समय उसका 20 साल का बेटा मोहित क्रशर मशीन संभालता था। शुक्रवार शाम को मोहित क्रशर पर आया था और उसके बाद कैलाश घर लौट गया। देररात दो बजे मोहित मशीनें चेक करने के लिए गया और उसी दौरान उसका पैर फिसल गया। मोहित मशीनों पर जा गिरा और उसका गर्दन पट्टे में फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने मोहित की गर्दन निकाली, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। सदर थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि मोहित की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।