कुरुक्षेत्र, 30 अगस्त (हप्र)
कीर्ति नगर में गत रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उसके साथी की गर्दन के पास चाकू से वार किया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कृष्णा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम टीम से विशेषज्ञ डा. अशोक वर्मा ने मौके से नमूने एकत्रित कर जांच हेतु फोरेंसिक लैब में भिजवाए। गत रात्रि दो बाइक सवार बदमाशों ने कीर्ति नगर में घर के बाहर खड़े युवक विनोद के सिर पर गोली मार दी। सिर पर गोली लगने से विनोद की मौत हो गई। बदमाशों ने विनोद के साथी विकास निवासी नारा थाना मतलोड़ा जिला पानीपत को कमर में व गर्दन के पास चक्कू मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में विकास को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां विकास उपचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अवैध रूप से शराब की बिक्री को लेकर इनमें आपसी रंजिश थी। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं।