जींद, 1 नवंबर (हप्र)
शहर में हांसी ब्रांच नहर पुल के पास सेल्फी लेते समय नेपाल निवासी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ले आई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, नेपाल निवासी धर्मेंद्र सब्जी मंडी में काम करता था। सोमवार सुबह वह मंडी से काम निपटाकर घूमने के लिए निकला था और वह हांसी ब्रांच नहर पुल के पास पहुंच गया। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इस दौरान ट्रेन आने से वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने बताया है कि युवक मोबाइल से कई देर से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान ट्रेन आने से वह उसकी चपेट में आ गया।