कुरुक्षेत्र, 7 जनवरी (हप्र)
गुलजारी लाल नंदा मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सुभाष मंडी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक शहर की दर्राखेड़ा कॉलोनी निवासी प्रिंस पंजाब के लालड़ू मेें सरकारी विभाग में डीसी रेट पर लगा हुआ था। प्रिंस बृहस्पतिवार को तकरीबन 7 बजे मोटरसाइकिल से पिपली के लिए घर से निकला था। पिपली में मोटरसाइकिल खड़ा करने के बाद वह लाडलू के लिए बस से जाता था। जब प्रिंस गुलजारी लाल नंदा मार्ग पर श्रद्धानंद चौक से कुछ आगे पहुंचा तो नागपाल नर्सिंग होम के सामने कुरुक्षेत्र से कैथल जा रही हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट में आ गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत : सेक्टर-7 निवासी महिला राजेश कौर की कैलाश नगर के समीप रेलवे लाइन पर गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी। वह सुबह 6 बजे घर से सैर के लिए निकली थी।