रेवाड़ी, 3 अप्रैल (निस)
शहर के मोहल्ला बंजारवाड़ा निवासी एक युवक ने कथित रूप से पत्नी से बात नहीं कराने व वापस नहीं भेजने पर तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। युवक प्रदीप ने मार्च में दिल्ली निवासी युवती से मंदिर में प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन उसे वापस ससुराल नहीं भेज रहे थे। युवक के पिता ने पुत्रवधू के परिजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के गांव राजपुरा निवासी शिवनारायण ने बताया कि वह वर्तमान में परिवार के साथ मोहल्ला बंजारवाड़ा में किराए पर रहते है और उसके बेटे प्रदीप ने 11 मार्च के दिल्ली कैंट के पुरानी नांगल निवासी युवती के साथ शादी की थी। 14 मार्च को युवती के फूफा, भाई व दो अन्य लोग उसके भाई रामपाल व गांव के सरपंच विक्रम सिंह को साथ लेकर बंजारवाड़ा स्थित मकान पर आए थे और युवती को साथ ले गए। दो दिन बाद ही परिजन प्रदीप के साथ अभद्रता से बात करने लगे।
पिता का आरोप है कि 24 मार्च को युवती के भाई ने उन्हें सदर थाना दिल्ली कैंट में बुलाया और धमकी देकर उनसे लिखवा लिया कि युवती को वह न तो दोबारा फोन करेगा और न ही मिलेगा। इसके बाद वह वापस रेवाड़ी लौट आए और पत्नी से बिछुडऩे के सदमे के कारण प्रदीप ने 30 मार्च को तेजाब पी लिया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में प्रदीप का उपचार चल रहा था, जहां बीती रात को उसकी मौत हो गई।