जुलाना/जींद, 10 अक्तूबर (हप्र)
रामकली गांव निवासी बिजली वितरण निगम में डीसी रेट पर लगे एएलएम देवेंद्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पड़ोसी महिला व उसके दो बेटों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला व उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामकली गांव का 27 वर्षीय देवेंद्र शुक्रवार करीब 9 बजे ड्यूटी से घर आया। देवेंद्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल ली और चौबारे में चला गया और कनपटी पर पिस्तौल रखकर खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक के पिता जयप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है। उसके पड़ोसी कुलदीप की पत्नी सावित्री, नरेंद्र व सुरेंद्र उसको ताने मारते थे। उनके तानों से देवेंद्र परेशान था। पुलिस ने जयप्रकाश की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।