टोहाना (निस) :
गांव बड़ोपल में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीटी कॉटन का नकली बीज बेचते हुए एक युवक को पकड़ा है, जिसके पास से नकली बीज के 3 पैकेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर भीम सिह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुकेश कुमार किसानों को नकली बीच दे रहा है। बीटी कॉटन के नकली बीज के पैकेट पर किसी कंपनी का मार्का नहीं है, जिसे एक किसान ने खरीदा को यही जानकारी मिली। अधिकारी गांव बड़ोपल पहुंचे जहां मुकेश कुमार को फोन पर किसान के माध्यम से 2 पैकेट बीज की मांग की गई। इसके बाद मुकेश अपनी गाड़ी में नकली बीज के पैकेट लेकर बताई गई जगह पर पहुंच गया, जहां पर उसके इंतजार में खड़े कृषि विभाग के अधिकारियों ने उसे काबू कर लिया।