फरीदाबाद, 22 जून (हप्र)
राजीव कॉलोनी से पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी प्रीतम उर्फ प्रीतो उर्फ नेपाली है जो फरीदाबाद के सिकरोना गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर राजीव कॉलोनी से काबू किया है। आरोपी से तलाशी में बटन दार चाकू बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभी 10 जून को जेल से जमानत पर आया था।