सफीदों (निस) :
सीआईए पुलिस ने एक युवक को लोड किए हुए अवैध पिस्तौल व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए पुलिस के हवलदार मनोज कुमार ने आरोपी के खिलाफ पिल्लूखेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है। मनोज कुमार ने बताया कि वह पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र में गश्त पर था। मालसरी खेड़ा गांव के बस स्टॉप पर एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से लोड किया हुआ अवैध पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान गांव मालसरी खेड़ा के जीत सिंह के रूप में हुई।