अम्बाला शहर, 16 जनवरी (हप्र)
सीआईए-2 की टीम ने एक युवक को 11 जीवित कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि कुमार उर्फ रवि निवासी शिव पुरी कालोनी अम्बाला शहर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सीआईए-2 की टीम एसआई दलबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी कि उन्हें जानकारी दी कि एक युवक रवि, जिस पर पहले भी कई केस दर्ज हैं, के पास रिवाल्वर की गोलियां हैं और वह किसी से असलाह खरीदने की तलाश में है। वह अपने घर शिव पुरी कालोनी से मोटर मार्किट काला पुल की तरफ आयेगा। इस पर सीआईए-2 ने नाकाबंदी कर युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उससे रिवाल्वर की 11 गोलियां बरामद की गयीं। पुलिस ने गोलियां जब्त करके आरोपी को गिरफ्तार करके बलदेव नगर थाना में केस दर्ज कर लिया।