टोहाना, 14 जनवरी (निस)
थाना सदर टोहाना के अतंर्गत कुलां पुलिस चौकी टीम ने बाइक चोरी मामले में प्रभात उर्फ नानू निवासी तिलक नगर, टोहाना को गांव अकांवाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके घर से 7 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की है जोकि रतिया, टोहाना व कुलां से चोरी की गई थीं।
डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रभात उर्फ नानू निवासी तिलक नगर टोहाना को गांव अकांवाली बस अड्डा से गिरफ्तार करके कोर्ट से रिमांड पर लिया था। रिमांड दौरान आरोपी ने 7 मोटरसाइकिलें चोरी करने की वारदात कबूली। पुलिस ने सभी मोटरसाइकिल उसके घर से बरामद कर लिए।