नूंह/मेवात, 17 मई (निस)
जिला के रोजकामेव थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा खलीलपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक विशेष समाज के एक व्यक्ति की मौत के बाद बवाल मच गया और घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभालकर अलग-अलग समाज के प्रमुख लोगों को समझा-बुझाकर टकराव को रोक लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नूंह की चिकित्सीय टीम के जरिए मृतक का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया और उसे गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पुलिस के अनुसार 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान राजू, अनूप, महेन्द्र, ललित, संदीप, अंकित के रूप में हुई ।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता जाकिर हुसैन पुत्र चाव सिंह निवासी गांव खेड़ा खलीलपुर ने जानकारी दी कि 16 मई की शाम उसका बेटा आसिफ व भतीजा हामिद सोहना मेडिकल स्टोर पर गए थे कि जब वह दवाई लेकर वापस आ रहे थे तो रास्ते में एक शख्स वासिफ ने उनको अपनी गाड़ी में बैठा लिया, तथा जैसे ही वह आटा गांव की एक फैक्टरी के पास पहुंचे तो 3-4 मोटरसाइकिलों पर आये आरोपियों ने उन्हें मारा-पीटा। वे आसिफ का अपहरण करके ले गए और ढूंढ़ने पर उसकी लाश बांध कॉलोनी नंगली सोहना में मिली। पुलिस ने पटवारी पुत्र रणवीर, अडवानी पुत्र रणवीर, भीम पुत्र ब्रहम, रिषी, सोनू, अनुप, बल्ला, नत्थू, महेन्द्र, कुलदीप निवासियान गांव खेडा खलीलपुर, राजू खेडलीदौसा, काला पुत्र राजन निवासी उदाका, संदीप उदाका व अन्य 15-20 के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
दोषियों को मिले सख्त सजा : आफताब अहमद

आफताब अहमद। -निस
नूंह से कांग्रेस विधायक व सीएलपी के उप नेता आफताब अहमद ने जिला के गांव खेड़ा खलीलपुर में आसिफ खान नाम के युवक की हत्या के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएचसी नूंह पहुंचकर पीडि़त परिवार का दुख जाना। उन्होंने पीडित परिवार से मुलाकात की और एसपी से कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों को सख्त सजा मिले। एसपी नूंह ने विधायक को आश्वस्त किया कि मामले में पूरा इंसाफ होगा, कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, कुछ को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में चौपट है, सरकार फेल हो चुकी है, आमजन असहाय महसूस कर रहा है।