डबवाली, 30 सितंबर (निस)
बरनाला के गांव मोड़ नाभा के खेत मजदूर एक महिला व पुरुष की डबवाली क्षेत्र गांव रिसालिया खेड़ा में खेत में स्थित डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। दोनों अन्य खेत मजदूरों के साथ यहां नरमा चुगाई के लिए आये हुए थे। कर्मजीत कौर (45) निवासी मोड़ नाभा तहसील तपा, जिला बरनाला से रिसालियाखेड़ा के गिंदड़ा रोड पर नरमे की चुगाई करने के लिए अपने परिवार के साथ आई थी। वह खेत में बनी डिग्गी से पानी लेने के लिए गई। पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गई। महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो गुरजंट सिंह (25) निवासी मोड़ नाभा महिला को बचाने डिग्गी में उतर गया। डूब रही महिला कर्मजीत कौर ने गुरजंट सिंह को पकड़ लिया था लेकिन वे पानी से बाहर नहीं निकल सके और डिग्गी की तलहटी में समा गए। गोताखोर की मदद से डिग्गी से दोनों की लाशों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर 174 के अंतर्गत पोस्टमार्टम के उपरांत दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।